Bihar Election 2025: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesperson) देव ज्योति (Dev Jyoti) ने वनइंडिया से खास बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने बिहार में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) के महागठबंधन में शामिल होने से पहले एक शर्त रखी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का मुख्य उद्देश्य बीजेपी (BJP) को सत्ता से हटाना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पहले ओवैसी (asaduddin owaisi) को ये साबित करना होगा कि उनकी प्राथमिकता बीजेपी (BJP) को हराना है। देव ज्योति (Dev Jyoti) ने कहा कि पहले ओवैसी (Asaduddin Owaisi) खुलकर बीजेपी (BJP) के खिलाफ सामने आएं और सच्चे दिल से महागठबंधन के साथ जु़ड़ें।
#interviewofvipspokespersondevjyoti #devjyotionbiharelection #biharelection2025 #mukeshsahani #biharvoterlistupdate #ec #dejyotionasaduddinowaisi #biharcmnitishkumar
~HT.410~CO.360~ED.110~GR.124~